Page Loader
मर्सिडीज-बेंज छाेटे शहरों में भी खोलेगी आउटलेट, जानिए क्या है इसका कारण 
मर्सिडीज-बेंज इस साल 8 नए मॉडल लॉन्च करेगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

मर्सिडीज-बेंज छाेटे शहरों में भी खोलेगी आउटलेट, जानिए क्या है इसका कारण 

Jan 12, 2025
11:54 am

क्या है खबर?

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इस साल भारत के छोटे शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रही है। वह 2025 में 20 डीलरशिप या सर्विस आउटलेट खोलने का लक्ष्य बनाकर चल रही है। ये आउटलेट कंपनी के संभावित खरीदारों के रूप में युवा व्यवसाय मालिकों को लक्ष्य बनाकर छोटे शहरों में स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में जर्मन कंपनी के देश में 125 आउटलेट हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश नई दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में हैं।

बयान 

छोटे शहरों में इस कारण बढ़ रही लग्जरी कारों की बिक्री 

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के CEO संतोष अय्यर ने रॉयटर्स को बताया, "विदेशों में पड़ने वाले युवा अब महंगी वस्तुओं के साथ लग्जरी कारें खरीद रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि टॉप-एंड मर्सिडीज-बेंज कारों और इलेक्ट्रिक मॉडल्स की मांग मध्य भारत के कानपुर, पटना जैसे छोटे शहरों में एंट्री-लेवल मॉडल्स की तुलना में अधिक है, जिनकी आबादी लगभग 20-30 लाख है। अय्यर ने कहा कि छोटे शहरों में मर्सिडीज-बेंज पहले एक सर्विस सेंटर के साथ विस्तार करेगी।

बिक्री 

इस साल बिक्री में बनाया रिकॉर्ड

जर्मन कंपनी ने 2024 में भारतीय बाजार में 19,500 से अधिक लग्जरी कारों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जो सालाना 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। कंपनी ने खुलासा किया कि नई कार लॉन्च और इलेक्ट्रिक मॉडल के मजबूत पोर्टफोलियो ने उसे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की है। कार निर्माता ने बताया कि इसी अवधि में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई है। कंपनी की इस साल 8 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है।

OSZAR »