Page Loader
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, अजय देवगन की पहली झलक आई सामने 
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज तारीख का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज तारीख का ऐलान, अजय देवगन की पहली झलक आई सामने 

Jun 19, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन पिछली बार फिल्म 'रेड 2' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया। आने वाले समय में अजय एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल भी इन्हीं में से एक है। अब आखिरकार 'सन ऑफ सरदार 2' से अजय की पहली झलक सामने आ गई है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान भी हो गया है।

सन ऑफ सरदार 2

मृणाल ठाकुर हैं अजय की जोड़ीदार

'सन ऑफ सरदार 2' को 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' से होगा। 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय की जोड़ी पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अजय इस फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

OSZAR »