Page Loader
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'बथुकम्मा' रिलीज 
सलमान खान की 'किसी का भाई...' का नया गाना 'बथुकम्मा' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'बथुकम्मा' रिलीज 

Mar 31, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म से सलमान का लुक सामने आने के बाद उनके प्रशंसकों की बेसब्री और बढ़ गई। अब तक रिलीज हुए फिल्म के गानों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म का चौथा गाना 'बथुकम्मा' रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान एकदम अलग अवतार में नजर आए। इस गाने के बोल तेलुगु और हिंदी भाषा में हैं।

फिल्म

21 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

'बथुकम्मा' से पहले 'किसी का भाई...' के 3 गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें 'बिल्ली बिल्ली', 'नइयो लगदा' और 'जी रहे थे हम' शामिल है। खास बात यह है कि 'जी रहे थे हम' को सलमान ने अपनी आवाज दी है। सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यू सिंह, शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी भी है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 अप्रैल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए गाना

OSZAR »