
गुजरात: अमरेली में दलित ने दुकानदार के बच्चे को 'बेटा' कहा, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
क्या है खबर?
गुजरात के अमरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित ने दुकानदार के बच्चे को 'बेटा' क्या कहा, इस पर उसकी जान ले ली गई।
घटना 16 मई को लाठी तहसील के जखरिया गांव की बताई जा रही है। मृतक दलित का नाम नीलेश (20) है, जिसने गुरुवार शाम को दम तोड़ दिया।
घटना को लेकर कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है।
अपराध
क्या है मामला?
मेवाणी ने बताया कि नीलेश 16 मई को अपने 3 दोस्तों के साथ एक दुकान पर नमकीन खरीदने गया था, तभी दुकान पर बैठे बच्चे के छोटे हाथ पैकेट तक नहीं पहुंच रहे थे।
दलित युवकों ने दुकानदार के बेटे से कहा कि "बेटा, हम खुद पैकेट उतार ले क्या?"
यह सुनते ही दुकानदार आगबबूला हो गया और उसने 'बेटे' कहने को लेकर युवकों पर हमला कर दिया।
आरोप है कि दुकानदार ने युवकों पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
जांच
युवक ने दम तोड़ा
गुजरात के वडगाम से विधायक मेवाणी ने बताया कि दुकानदार ने 10-15 गुंडों को भी बुला लिया और सभी दलित युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
नीलेश ने गुरुवार शाम को भावनगर सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मेवाणी ने एक्स पर लिखा, 'यह दिखाता है ही दलितों के साथ छुआछूत हो या उनकी हत्याएं होती रहे, भाजपाईयों को कोई फर्क पड़ता नहीं।'
ट्विटर पोस्ट
जिग्नेश मेवाणी ने साझा किया वीडियो
गुजरात के अमरेली जिले के लाठी तहसील के जरखिया गांव का दलित युवान नीलेश अपने 3 साथियों के साथ एक दुकान पर नमकीन का पैकेट खरीदने गया था।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) May 23, 2025
दुकान पर बैठे छोटे बच्चे का हाथ पैकेट तक पहुंच नहीं रहा था तो दलित युवकों ने कहा "बेटा, हम खुद पैकेट उतार ले क्या?"
यह सुनते ही दुकान मालिक… pic.twitter.com/d1NS1uE5fE