Page Loader
चेहरा को खूबसूरती और निखार प्रदान करते हैं चावल के ये फैस पैक

चेहरा को खूबसूरती और निखार प्रदान करते हैं चावल के ये फैस पैक

लेखन अंजली
Feb 01, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

खूबसूरत चेहरा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है, हालांकि त्वचा संबंधी कई समस्याएं इस खूबसूरती पर दाग लगा देती हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि ऐसे ज्यादातर प्रोडक्ट्स प्रभावी साबित नहीं होते हैं। इसलिए आज हम आपको चावल के कुछ फेस पैक की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो त्वचा समस्याओं से राहत प्रदान कर आपके चेहरे को खूबसूरती और निखार प्रदान करते हैं।

#1

चावल और कच्चे दूध का फेस पैक

सामग्रियां: चार चम्मच चावल और चार-पांच चम्मच कच्चा दूध। फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले चावलों को तीन-चार घंटे के लिए पानी में भिगो दें और फिर इन्हें पानी से निकालकर मिक्सर में कच्चे दूध के साथ दरदरा पीस लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब हल्के हाथों से चेहरे को मलें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

#2

चावल के आटे, ग्रीन टी और नींबू के रस का फेस पैक

सामग्रियां: एक बड़ी चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्रीन टी। फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले एक कप पानी में ग्रीन टी उबालकर उसे छान लें। अब एक कटोरे में चावल का आटा, नींबू का रस और ग्रीन टी का पानी (आवश्यकतानुसार) मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। जब फेस पैक अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

#3

चावल, दूध और शहद का फेस पैक

सामग्रियां: एक चम्मच दूध, चार चम्मच चावल और एक चम्मच शहद। फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले चावलों को अच्छे से उबाल लें। इसके बाद उन्‍हें छानकार एक कटोरी में ठंडा होने के लिए रख दें और जब चावल ठंडे हो जाएं तो उनमें दूध और शहद को अच्‍छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और जब यह अच्छे से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

#4

चावल, दही और गुलाब जल का फेस पैक

सामग्रियां: एक बड़ी चम्मच चावल, एक बड़ी चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल। फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका: सबसे पहले चावलों को एक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें और फिर इन पिसे हुए चावलों को एक कटोरी में दही और गुलाब जल के साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और जब फेस पैक अच्छी तरह सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

OSZAR »