Page Loader
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले 4 संदिग्ध हिरासत में, कार भी बरामद
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले 4 संदिग्ध हिरासत में (तस्वीर: ट्विटर/@BhimArmyChief)

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले 4 संदिग्ध हिरासत में, कार भी बरामद

लेखन गजेंद्र
Jun 29, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने 4 संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आजतक के मुताबिक, हमलवार जिस कार से आए थे, वह स्विफ्ट बताई जा रही है जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बरामद हुई है। इसका नंबर HR 70 D278 बताया जा रहा है। देवबंद थाने में आजाद के साथी मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जांच

आजाद को छूकर निकल गई थी गोली

आजाद बुधवार शाम को दिल्ली से सहारनपुर के देवबंद अपने समर्थक के घर तेरहवीं संस्कार में जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनके ऊपर कार सवार हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। एक गोली आजाद की पीठ को छूकर निकली। आजाद को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमलावरों को उनके साथ कार में बैठे साथियों ने पहचान लिया है। उन्होंने चार राउंड गोलीबारी की थी। गोलियां कार में भी लगीं।

ट्विटर पोस्ट

आजाद ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की

OSZAR »