Page Loader
बेरोजगारी को लेकर राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना- "युवा ऐसा डंडा मारेंगे..."

बेरोजगारी को लेकर राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना- "युवा ऐसा डंडा मारेंगे..."

Feb 06, 2020
11:18 am

क्या है खबर?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा है। दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बुधवार को मटिया महल विधानसभा के हौज काजी इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी छह महीने के बाद घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। गौरतलब है कि बरोजगारी और अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर राहुल गांधी अकसर सरकार पर हमलावर रहते हैं।

बयान

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल ने अपने भाषण में कहा, "ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे। इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।" राहुल के इस बयान को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग प्रधानमंत्री के प्रति उनकी भाषा को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

राहुल ने चुनावी रैली में दिया भाषण

बयान

देश के युवा नौकरी मांग रहे- राहुल

राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, लेकिन न तो बजट में और न ही राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस पर कुछ कहा गया। देश के युवा नौकरी मांग रहे हैं और यही सच्चाई है।

निशाना

मोदी ने चारों तरफ जहर फैला दिया- राहुल

राहुल गांधी ने भाजपा पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत नहीं थी। मोदी आए और उन्होंने आते ही चारों तरफ जहर फैला दिया। पहले युवाओं के पास मौके थे, उन्हें रोजगार मिलता था। आज उसके पास रोजगार नहीं है और भविष्य को लेकर अनिश्चितता है और मोदी इसका फायदा उठाते हैं। बताते चलें कि राहुल ने बुधवार को कई रैलियों को संबोधित किया था।

भाषण

अमित शाह के भाषणों में कूड़ा होता है- राहुल

राहुल ने रैलियों को संबोधित करते हुए दावा किया कि दूसरी पार्टियों के नेताओं की तरह उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, अरविंद केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं। मैं 15 साल से राजनीति में हूं। आप मेरा कोई भी भाषण सुन सकते हैं, उनमें आपको एक भी झूठ नहीं मिलेगा। आप मोदी, केजरीवाल, शाह को सुनना छोड़ दीजिए। शाह को मत सुनिए, उनके (भाषणों में) केवल कूड़ा होता है।"

जानकारी

दिल्ली में प्रचार का आज आखिरी दिन

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार गुरुवार शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। राजधानी में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है।

OSZAR »