Page Loader
एशिया कप, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका करेगी पहले गेंदबाजी (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

एशिया कप, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 03, 2022
07:07 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 का सुपर-4 शुरु हो चुका है और पहले मुकाबले में अफगानिस्तान तथा श्रीलंका की भिड़ंत हो रही है। इस अहम मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को मात दी थी जिसका बदला वे लेना चाहेंगे। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारुकी।

हेड-टू-हेड

दोनों ने जीते हैं एक-एक मैच

दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक-एक में दोनों में जीत दर्ज की है। एशिया कप के मौजूदा संस्करण में ग्रुप मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया था। उस मैच में श्रीलंका सिर्फ 105 पर सिमट गई थी और अफगान टीम ने आसान जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

आंकड़े

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (118*) के नाम है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में समीउल्लाह शिनवारी के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।

OSZAR »