Page Loader
प्रो कबड्डी लीग: सातवें सीजन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें, टीवी इंफो और मैच का समय

प्रो कबड्डी लीग: सातवें सीजन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें, टीवी इंफो और मैच का समय

लेखन Neeraj Pandey
Jul 18, 2019
12:24 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से शुरु हो रहा है। इस बार का सीजन लगभग 3 महीने तक चलेगा। सातवें सीजन का फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बार की नीलामी में काफी बदलाव देखने को मिले और कई खिलाड़ियों ने टीम बदला है। इस सीजन का फॉर्मेट बदला है और हर टीम एक-दूसरे से 2 बार भिड़ेगी। सातवें सीजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।

फॉर्मेट

नए फॉर्मेट को लेकर उत्साहित हैं कोच

लीग का फॉर्मेट बदले जाने को लेकर टीमों के कोच काफी खुश हैैं और उन्हें लगता है कि इससे प्रतियोगिता कड़ी होगी। गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह का कहना है, "हमें सभी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करनी है जिससे प्रतियोगिता बढ़ेगी।" हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार के मुताबिक, "सभी टीमें आपस में 2 बार भिड़ेंगी तो दोनों के लिए बराबर मौके होंगे।"

रेडर्स

इन रेडर्स पर होंगी सभी की निगाहें

पिछले सीजन सबसे ज़्यादा रेडिंग प्वाइंट हासिल करने वाले बेंगलुरु बुल्स के युवा रे़डर पवन सहरावत पर इस सीजन फिर सबकी निगाहें होंगी। पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल पर भी सबकी निगाहें होंगी। पिछले सीजन यू मुंबा के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सिद्धार्थ देसाई को तेलुगु टाइटंस ने खरीद लिया है और उनके प्रदर्शन पर जरूर सबकी निगाहे होंगी। रिशांक देवाडिगा, विकास कंडोला, नवीन कुमार और दीपक हुड्डा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

डिफेंडर्स

ये डिफेंडर्स फिर मचा सकते हैं धमाल

पिछले सीजन यूपी योद्धा के नितेश कुमार ने एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था। इस सीजन यूपी ने उन्हें अपना कप्तान घोषित किया है और उनसे फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेलुगु टाइटंस के विशाल भारद्वाज और अबोज़ार मेघानी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। परवेश भैंसवाल पिछले सीजन दूसरे सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट लेने वाले डिफेंडर रहे थे।

खिलाड़ी

दूसरी टीमों से खेलते नजर आएंगे ये खिलाड़ी

पिछले सीजन यू मुंबा के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ देसाई इस सीजन तेलुगु टाइटंस के लिए खेलेंगे। लीग इतिहास में पहली बार राहुल चौधरी तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते नहीं नजर आएंगे और इस बार वह तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे। मोनू गोयत हरियाणा से यूपी चले गए हैं तो वहीं संदीप नरवाल यू मुंबा के लिए खेलेंगे। प्रशांत कुमार राय को हरियाणा ने खरीदा तो वहीं सुरेन्द्र नाडा को पटना ने खरीदा।

जानकारी

मैच का समय और टीवी इंफो

इस बार लीग का पहला मैच शाम 7:30 तो वहीं दूसरा रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकते हैं।

OSZAR »