Page Loader
चोट की समस्या से जूझ रही है भारतीय टीम, जानें चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

चोट की समस्या से जूझ रही है भारतीय टीम, जानें चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

लेखन Neeraj Pandey
Jan 04, 2020
08:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे भारतीय क्रिकेटर्स का प्रदर्शन है जो लगातार टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय फिलहाल अपने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण परेशान है। भारतीय टीम को इसी महीने के अंत में न्यूजीलैंड के कठिन दौरे पर जाना है और उससे पहले हम नजर डाल रहे हैं भारत के टॉप चोटिल खिलाड़ियों पर।

#1

न्यूजीलैंड दौरे से पहले चोटिल हुए शॉ

युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोटिल भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने वाले ताजा खिलाड़ी हैं। रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शॉ फील्डिंग करने के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे हैं। 2019 में भी उन्होंने फील्डिंग के दौरान ही कंधा चोटिल किया था और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आना पड़ा था। न्यूजीलैंड दौरे के लिए शॉ को भारत ए की टीम में जगह मिली है।

#2

अनिश्चित समय के लिए बाहर हैं भुवनेश्वर

विश्व कप 2019 के बाद से ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए पिछला साल काफी खराब रहा है और वह लगातार हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। भले ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में वापसी की, लेकिन तीसरे टी-20 में उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई और वह वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए। भुवी के न्यूजीलैंड दौरे से पहले फिट होने की कोई उम्मीद नहीं है।

#3

अप्रैल 2020 तक के लिए बाहर हुए चहर

तेजी के साथ उभर रहे तेज गेंदबाज दीपक चहर भी चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहने वाले हैं। पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी थी। इस चोट के कारण चहर अप्रैल 2020 तक मैदान से दूर हो गए हैं। IPL 2020 में चहर के चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल पाने पर भी संशय बना हुआ है।

#4

चोट के बाद फुल रिकवरी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं पंड्या

सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के बाद से ही हार्दिक पंड्या क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। सीरीज़ के बाद पंड्या ने अपने पीठ की सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के बाद पंड्या ने कहा था कि वह वापसी करने के लिए किसी भी तरह की हड़बड़ी करने के मूड में नहीं हैं। जब तक पंड्या का शरीर पूरी तरह फिट नहीं होता है तब तक वह दोबारा नहीं खेलेंगे क्योंकि इससे उनकी चोट दोबारा उभर सकती है।

OSZAR »