Page Loader
IPL: ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?
IPL 2022 में खराब रहा है कोहली का प्रदर्शन (तस्वीर- Twitter/@imVkohli)

IPL: ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

Apr 25, 2022
08:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में विराट कोहली अब तक अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं और फॉर्म से जूझते दिखे हैं। मौजूदा सीजन में अब तक कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके कोहली अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मंगलवार को खेलेंगे। हालांकि, उनके सामने ट्रेंट बोल्ट कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इस बीच बोल्ट के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

कोहली

कोहली का IPL करियर और RR के खिलाफ प्रदर्शन

कोहली ने अपने IPL करियर में अब तक 36.58 की औसत और 129.98 की स्ट्राइक रेट से 6,402 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच शतक और 42 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। cricketpedia के मुताबिक RR के खिलाफ कोहली ने 116.33 की स्ट्राइक रेट से 26 मैचों में 584 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 47 छक्के और 17 चौके भी लगाए हैं।

बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट का IPL करियर और RCB के खिलाफ प्रदर्शन

कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और शुरुआती छह ओवरों में विकेट लेने में सफल होते रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 68 मैचों में 26.43 की औसत और 8.43 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं। RCB के खिलाफ बोल्ट ने अब तक आठ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 36 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

बोल्ट बनाम कोहली

अब तक कोहली का विकेट नहीं ले सके हैं बोल्ट

Cricketpedia के अनुसार अब तक कोहली ने बोल्ट की 35 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 125.71 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए हैं। इस बीच बोल्ट उनका विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। वहीं कोहली ने बोल्ट की गेंदबाजी के खिलाफ तीन छक्के और चार चौके भी लगाए हैं। ऐसे में मंगलवार को होने वाले मैच में बोल्ट और कोहली के बीच अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

IPL 2022

मौजूदा सीजन में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

कोहली ने इस सीजन फिलहाल आठ मैचों में 17 की औसत के साथ 119 रन बनाए हैं जिसमें दो बार वह 40 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। कोहली का इस सीजन स्ट्राइक-रेट अब तक 122.68 का रहा है। वह दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। बोल्ट ने IPL 2022 में अब तक छह मैचों में 30.14 की औसत और 8.79 इकॉनमी रेट से सात विकेट ले लिए हैं।

OSZAR »