Page Loader
नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड: कप्तान रिची बेरिंगटन ने लगाया वनडे करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
रिची बेरिंगटन ने वनडे में 18 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड: कप्तान रिची बेरिंगटन ने लगाया वनडे करियर का 18वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Jul 06, 2023
04:16 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर-6 के 8वें मुकाबले में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रिची बेरिंगटन ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 84 गेंदों पर 76.19 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। बास डी लीडे ने उन्हें बोल्ड आउट किया। यह बेरिंगटन के वनडे करियर का 18वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय में 4 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 127 रन है।

प्रदर्शन

मैकमुलेन ने लगाया शतक

2 जुलाई, 2008 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाले बेरिंगटन ने अपने करियर में 111 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 106 पारियों में उन्होंने 31.15 की औसत और 74.60 की स्ट्राइक रेट से 2,928 बनाए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने शतक लगाया। उन्होंने 110 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। यह एकदिवसीय में उनका दूसरा शतक है। क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 38 गेंदों पर 32 रन बनाए।

OSZAR »