Page Loader
IPL 2022 में कैसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन? जानिए आंकडे़
दूसरे क्वालीफायर में हारकर बाहर हुई है RCB

IPL 2022 में कैसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन? जानिए आंकडे़

लेखन Neeraj Pandey
May 28, 2022
11:13 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सफर समाप्त हो चुका है। बीती रात खेले गए दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हारते हुए RCB फाइनल की रेस से बाहर हो गई। RCB ने इस सीजन अच्छा खेल दिखाया और फाइनल के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन राजस्थान ने उनका फाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया। आइए आंकड़ों में जानते हैं इस सीजन कैसा रहा RCB का प्रदर्शन।

प्रदर्शन

ऐसा रहा RCB का प्रदर्शन

RCB ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन अगले तीन मैच उन्होंने लगातार जीते थे। इसके बाद अगले सात में से चार मैचों में उन्हें हार मिली थी। अंतिम चार में से तीन मैच जीतने के साथ उन्होंने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। एलिमिनेटर में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। हालांकि, दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारने के साथ उनका सीजन समाप्त हुआ।

रन

डु प्लेसी ने बनाए सर्वाधिक रन

RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। डु प्लेसी ने 16 मैचों में 31.20 की औसत के साथ 468 रन बनाए। उन्होंने 96 के बेस्ट स्कोर के साथ इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए। डु प्लेसी ने इस सीजन 49 चौके और 13 छक्के लगाए। उन्होंने अपने रन 130 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे और नॉकआउट मैचों में फ्लॉप रहे थे।

विकेट

हसरंगा ने लिए सर्वाधिक विकेट

लगभग 11 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदे गए वनिंदु हसरंगा ने गेंद से कमाल किया। हसरंगा ने 16 मैचों में 16.53 की औसत के साथ 26 विकेट हासिल किए। हसरंगा ने इस सीजन 7.54 की इकॉनमी से रन खर्च किए। इस सीजन 18 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस सीजन एक बार पारी में पांच और एक बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया।

कोहली और सिराज

इन खिलाड़ियों ने किया निराश

टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन बेहद निराश किया। कोहली ने 16 मैचों में 22.73 की खराब औसत के साथ केवल 341 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 116 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए। RCB ने मोहम्मद सिराज को बड़े दाम में खरीदा था, लेकिन इस सीजन वह प्रभाव नहीं छोड़ सके। सिराज ने 15 मैचों में 57.11 की बेहद खराब औसत और 10 से अधिक की इकॉनमी से केवल नौ विकेट लिए।

पाटीदार और कार्तिक

इन खिलाड़ियों ने किया प्रभावित

RCB ने सीजन के बीच में ही रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था। पाटीदार ने सात पारियों में 333 रन बनाए और अपनी टीम के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने एलिमिनेटर में नाबाद शतक और दूसरे क्वालीफायर में अर्धशतक लगाया था। दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी 16 मैचों में 330 रन बनाए और दमदार स्ट्राइकिंग के दम पर भारतीय टीम में अपनी वापसी की है।

OSZAR »