Page Loader
WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, DC के खिलाफ चटकाए 4 विकेट
दीप्ति शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चटकाए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, DC के खिलाफ चटकाए 4 विकेट

Mar 08, 2024
11:24 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मैच में यूपी वारियर्स (UPW) की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच विजयी ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक (59) जड़ा और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनका लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही DC का मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और टीम लक्ष्य से 1 रन दूर रह गई। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

गेंदबाजी

दीप्ति ने इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

दीप्ति ने DC को 93 रन के कुल स्कोर पर मेग लैनिंग (60) के रूप में तीसरा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने एनाबेल सदरलैंड (6), अरंधति रेड्‌डी (0) और शिखा पांडे (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। दीप्ति ने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से महज 19 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। उनके सामने बल्लेबाज रन बनाने को तरसते नजर आए।

रिकॉर्ड

दीप्ति WPL में हैट्रिक लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं

दीप्ति ने DC की पारी के दौरान 14वां ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर लैनिंग को अपना शिकार बनाया। इसके बाद जब वह 19वां ओवर फेंकने आई तो पहली दो गेंदों पर सदरलैंड और अरंधति रेड्‌डी को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इस तरह से उन्होंने WPL में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। विशेष रूप से, वह WPL में हैट्रिक लेने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मुंबई इंडियंस (MI) की इशी वोंग यह कारनामा कर चुकी हैं।

करियर

कैसा रहा है दीप्ति का WPL करियर?

दीप्ति ने पिछले सीजन ही इस लीग में डेब्यू किया था। उन्हें UPW ने 2.6 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। वह अब तक 16 मैचों में 35 की औसत और 8 की इकाॅनमी से 17 विकेट चटका चुकी है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। वह 16 मैचों में 28 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 297 रन भी बना चुकी है। इसमें 2 अर्धशतक शामिल है, जो भी इसी सीजन में आए हैं।

OSZAR »