Page Loader
अमेरिका के अलास्का में बेरिंग एयर का विमान रडार से गायब, तलाश शुरू
अमेरिका के अलास्का में बेरिंग एयर का विमान लापता हुआ (तस्वीर: एक्स/@impakfinance)

अमेरिका के अलास्का में बेरिंग एयर का विमान रडार से गायब, तलाश शुरू

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2025
12:12 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में विमान हादसों से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। अब अलास्का राज्य के निकट बेरिंग एयर का एक विमान रडार से गायब हो गया है। बेरिंग एयर फ्लाइट 445, सेसना 208बी ग्रैंड कारवां ने 10 लोगों के साथ उनालाक्लीट से उड़ान भरी थी, जो अलास्का के नोम शहर जा रहा था, लेकिन अचानक गायब हो गया। घटना के समय विमान बेरिंग सागर के ऊपर ऊड़ान भर रहा था। विमान की तलाश की जा रही है।

हादसा

हादसे की संभावना

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है, जिसे देखते हुए विमान में सवार लोगों की सहायता के लिए नॉर्टन साउंड हेल्थ कॉरपोरेशन के चिकित्सकों को भी तैयार रखा गया है। नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान में नौ यात्री और एक पायलट सवार था। संभावना है कि खराब मौसम और दृश्यता संबंधी समस्याओं के कारण विमान प्रभावित हुआ हो। यह एक वाणिज्यिक विमान था। विमान का मलबा भी तलाशा जा रहा है।

जांच

अमेरिका में चौथा विमान हादसा

अमेरिका में 1 महीने में यह चौथा विमान हादसा है, जिससे लोग सकते में आ गए हैं। इससे पहले गुरुवार सुबह फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अनुबंधित निगरानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी 4 कर्मियों की मौत हो गई। इससे पहले 3 जनवरी को कैलिफोर्निया में एक जेट विमान शॉपिंग मॉल से टकरा गया और 30 जनवरी को वाशिंगटन हवाई अड्डे पर उतरते समय अमेरिकी एयरलाइंस का विमान सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया था।

OSZAR »