
महाराष्ट्र और गोवा समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, राजस्थान और पंजाब में तपिश
क्या है खबर?
दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल पहुंचने में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले बारिश ने कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात को आए तेज आंधी-तूफान और बारिश में 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।
शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। महाराष्ट्र और गोवा में अधिक बारिश होगी।
बारिश
किन-किन राज्यों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गुजरात के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होगी।
पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी बारिश होगी। उत्तर प्रदेश और दिल्ली अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा।
मौसम
राजस्थान और पंजाब में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
IMD के मौसम विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी औऱ रातें गर्म रहेगी। यहां लू के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में गर्म हवाओं का जोर रहेगा। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि केरल में 1 जून से 4 दिन पहले 26 या 27 मई को मानसून पहुंच जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
मौसम विभाग ने जानकारी दी
Morning Weather Briefing (22.05.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 22, 2025
YouTube : https://t.co/WGkcLH139S
Facebook : https://t.co/VLg8DA5jgN#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #heatwave #rainfallupdate #mausam #thunderstorm #hailstorm@moesgoi@ndmaindia@DDNational… pic.twitter.com/YbkSLKpJhk